पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान असम के सीएम सरमा बच्चियों की बनाई पेंटिंग देख हुए गदगद

Assam CM Sarma thrilled to see paintings made by children during a rally in West Bengal

नई दिल्ली, 21 मई : लोकसभा चुनाव के प्रचार के मद्देनजर असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी, कांग्रेस और वाम दलों पर जमकर प्रहार किया।

 

 

 

 

इसी बीच बंगाल से सीएम सरमा की चुनावी रैली का एक वीडियो सामने आया है।

 

 

 

 

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री हिमंता सरमा की रैली के दौरान दो बच्चियां उनकी तस्वीर बनाकर लाईं। जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।

 

मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज पश्चिम बंगाल में दो दोस्तों ने मुझे दो तस्वीरें दीं, जिसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। पश्चिम बंगाल की भीषण गर्मी में दो नन्हे मुन्ने बच्चे अपने मामा से मिलने आए।”

 

 

 

 

55 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सीएम सरमा जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी, उनकी नजर रैली में भीड़ के बीच दो बच्चियों पर पड़ती है, जो उनकी तस्वीर बनाकर लाई थी।

 

 

 

 

इसके बाद सीएम सरमा उन बच्चियों को मंच पर बुलाते हैं और बच्चियों की बनाई तस्वीर पर अपना ऑटोग्राफ भी देते हैं। इसके साथ ही वो बच्चियों को आशीर्वाद भी देते हैं। इस दौरान मंच से ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगते हैं।

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

 

 

 

इससे पहले सीएम हिमंता सरमा का चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के थीम गीत ‘एक और बार, मोदी सरकार’ पर नृत्य करते हुए वीडियो सामने आया था। जिसमें उनके साथ लोग भी झूमते हुए दिखे थे।

Related Articles

Back to top button