आजमगढ़:मेघावी छात्र, छात्राओं को किया गया सम्मानित
आजमगढ।नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल दौना के कक्षा 10वीं व 12वीं के सीबीएसी बोर्ड का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।कक्षा 12वीं की छात्रा प्रथम स्थान असरा सारिक को 50000, द्वितीय स्थान प्राप्त मुहम्मद इकरमा को 40000, तृतीय स्थान प्राप्त गौरव तिवारी को 30000 चतुर्थ स्थान प्राप्त मुहम्मद साद खान को 10000 हज़ार , आदित्य यादव, शिवम् श्रीवास्तव अनमोल संतोष शर्मा, मुहम्मद कैफ, प्रिन्स यादव, शालिनी गुप्ता आदि को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया वहीं कक्षा 10 के छात्र रिलेश राय के 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त अदिति यादव को 30000 हजार, त्रितीय स्थान राहुल गुप्ता ,अदनान खान को 20000-2000 रूपये वो जिकरा सारिक, युशरा बानो, हारीका यादव, सुधांशु गौड़ निधि सरोज, हनी पाण्डेय, अनमोल यादव आदि को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री हाजी इसरार अहमद, चेयरमैन हाजी मुहम्मद अनीस , उप-प्रबंधक मोहम्मद हाशिम सर ,अफसर सर, स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान सर ने होनहार छात्र / छाला ओं के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे व उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे।