आजमगढ़: जिले में फाइलेरिया जागरूकता के साथ घर-घर दवा वितरित करेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

रिपोर्ट- विपिन सिंह

आजमगढ़:आजमगढ़ में फाइलेरिया की जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवाओं का वितरण करेंगे।10 फरवरी से शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों को लेकर आठ फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया को लेकर जन-जागरूकता फैलाना है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।सीएमओ डा. आईएन तिवारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में फाइलेरिया के प्रचार-प्रसार के बारे में चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही 10 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवाओं का वितरण करे उन्हें खिला कर जागरूक करेंगे।जिससे कोई भी व्यक्ति संक्रमित न होने पाए। इस जागरूकता अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जुट गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button