आजमगढ़ में सत्ता पक्ष के लोग गलत रहकर भी प्रशासन पर पड़ रहे हैं भारी

रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा/शिवलाल यादव

बरदह/आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में सत्ता पक्ष की हनक दिखाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने पदों का कर रहे हैं दुरुपयोग, पुलिस प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाया और छात्र को प्रताड़ित किया ।जानकारी के मुताबिक रोशन उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश तथा अखिलानंद उपाध्याय पुत्र शीतला उपाध्याय बिजौली थाना बरदह के रहने वाले हैं इन्हीं के पाटीदार अरुण कुमार उपाध्याय पुत्र विष्णु दत्त उपाध्याय वर्तमान समय में सत्ता पक्ष के लोगों के साथ अच्छी साठगांठ है और पूर्व में अरुण कुमार उपाध्याय भाजपा के पूर्व नेता भी हैं दोनों पक्षों के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था और वह भी मुकदमा जनपद न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमे में रंजिशन अरुण कुमार उपाध्याय अपने सत्ता पक्ष के लोगों के साथ मिलकर विपक्षियों पर फर्जी मुकदमा में फसवा कर परेशान करूंगा और तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा ऐसा दबंगई किया।क्षेत्र के कुछ ऐसे नेता जो इनके इशारे पर चलते हैं इनके लिए प्रशासन से मोर्चा लेने के लिए भी तैयार हैं,काफी परेशान होकर रोशन उपाध्याय व अखिलानंद उपाध्याय द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत कराया जिस पर जब आश्वासन मिला तब जाकर के यह अपने घर वापस आए सत्ता की हनक इतनी की लोग घर जाने से भी डर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button