Azamgarh news:दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

आजमगढ़ जिले में दो सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है,जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार के पास मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही।हेगाईपुर गांव निवासी सुलेमान (25) मंगलवार की शाम बाजार गया था। रात करीब साढ़े सात बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। गोरिया बाजार के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क के किनारे गिर पड़ा। राहगीरों ने घायलावस्था में देखा। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस सुलेमान को सीएचसी बिलरियागंज ले गई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।इसी प्रकार दूसरा सड़क हादसा जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।जीयनपुर के हरखोरी गॉव निवासी हरिनाथ यादव (29) पुत्र दीनानाथ यादव मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे कही से घर लौट रहा था। अभी वो जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास पहुचा था कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हरिनाथ यादव दो भाइयों में बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Related Articles

Back to top button