आजमगढ़ में चोरी के रुपये और सोने के चैन के साथ पकड़ी गई तीन अभियुक्ता
Three accused arrested with stolen rupees and gold chains in Azamgarh
आजमगढ़: कोतवाली शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी गये रूपये (सोने की चेन) के साथ 03 अभियुक्ता गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी चन्दन सिंह पुत्र स्व0 सूर्यभान सिंह निवासी बद्दोपुर थाना,
कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दिनांक- 05-05-24 को दिन में लगभग 11Am बजे मेरी माँ- प्रेमा सिंह पूर्वी मइया मंदिर मनचोभा चन्दौका में पुजा करने गई थी वहाँ काफी भीड़ थी पुजा करते समय ही मेरी मां का सोने का चैन गायब हो गया ,
इस सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 262/24 धारा 379 भादवि दिनांक 5.5.24 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत किया गया। बुधवार को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे, म0उ0नि0 स्मिता गुप्ता, कां0 पंकज कुमार सिंह, कां0 आशीष यादव, म0कां0 रंजना सिंह, म0कां0 गरिमा सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता 1. संगीत पत्नी अरविन्द उम्र 40 वर्ष, 2. पूनम पत्नी आकाश उम्र 34 वर्ष, 3. करीना पत्नी सन्नी उम्र 32 वर्ष
निवासीगण जमीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चन्दौका से नियमानुसार समय 8.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 4250 रूपया बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।