आजमगढ़: चोरी गये सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

Azamgarh: A child molester with stolen goods in police custody

आजमगढ़: अतरौलिया थाने की पुलिस ने चोरी गये सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में, आवेदक रमेश राजभर पुत्र रामपलट सा0 दादर थाना अतरौलिया जनपद

 

 

 

आजमगढ के द्वारा अपने खेत मे बनी करकट की मंडई मे लगी टुल्लू पम्प को दिनांक 12.04.24 की रात्रि को अज्ञात बाल अपचारी द्वारा चोरी कर लेना तथा खोजबीन पर ज्ञात होना कि उक्त मोटर आवेदक के पट्टीदार पप्पू राजभर के पुत्र द्वारा चोरी कर बेच देने तथा उसके पिता पप्पू राजभर से पूछने पर गाली

 

 

 

गलौज देते हुए मरवाने की धमकी देने के संबंध में थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 178/24 धारा 380/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अजय कुमार सिंह द्वारा सम्पादिक की जा रही है । बुधवार को उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा थाना अतरौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/24 धारा-

 

 

380/504/506 भादवि से सम्बन्धित बाल अपचारी को सेनपुर पुलिया के पास से समय 09.50 बजे उसके अपराध का बोध कराते हुए पुलिस संरक्षण में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button