15 दिन में 20 यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान फूड प्वाइजनिंग और गर्मी के चलते यात्री बीमार पड़ रहे हैं। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ही बीते 15 दिन में 20 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग और गर्मी के चलते बीमार पड़ने पर उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में कराया गया।

 

 

डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि 12 से 24 घंटे की यात्रा पर निकले रेल यात्रियों को स्टेशन और वेंडरों से ही खानपान सामग्री लेकर पेट भरना पड़ता है। खानपान सामग्री की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं होने और लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते यात्रियों की सफर के दौरान तबीयत बिगड़ रही है।

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि बीते 15 दिनों के अंदर करीब 20 यात्रियों ने रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 और एक्स पर सूचना देकर सफर के दौरान दस्त, उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और घबराहट होने पर मदद मांगी थी। बताया कि सफर के दौरान यात्री खानपान का ध्यान रखें।

Related Articles

Back to top button