अब लोग मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहते हैं : अखिलेश यादव
Now people want to hear the Constitution, not the mind: Akhilesh Yadav
जौनपुर/मछलीशहर, 23 मई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब कोई मन की बात नहीं सुनना चाहता है, सब संविधान की बात सुनना चाहते हैं और संविधान के रास्ते पर चलना चाहते हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को जौनपुर और मछलीशहर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने फौज की नौकरी को आधा अधूरा बना दिया है, हम नौजवानों को कह रहे हैं कि सरकार बनने जा रही है, जिसके बाद अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का काम होगा और पक्की नौकरी और वर्दी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, ना अच्छे दिन आए, ना किसी के अकाउंट में कुछ आया। लेकिन, 4 जून को जब सरकार बदलेगी तो हमारे आपके खुशियों के दिन आएंगे। भाजपा वाले और बसपा वाले अंदर ही अंदर हाथ मिलाए हुए हैं। ये जितने भी आपके विरोध में दिखाई दे रहे हैं, एक समय था, सब आपकी पार्टी से टिकट मांग रहे थे।
उन्होंने कहा कि जो लोग ‘400 पार’ कह रहे थे, उनके मन में था कि संविधान बदल देंगे। लेकिन, जिस तरह से वोट पड़ा है और बहुजन समाज का समर्थन मिला है, हम सब मिलकर उनको बदल देंगे। दस सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि लागत बढ़ा दी। आज खेती करने वाला गरीब किसान घाटे में जा रहा है।