चार मनबढ़ों के विरुद्ध एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज मनबढ़ों ने ससुर व दामाद की थी पिटाई
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिला गांव में मनबढ़ों ने बाइक सवार दामाद एवं ससुर की जमकर धुनाई कर दिया।
जाति सूचक शब्द के साथ ही गाली-गलौज करने के बाद मारपीट किया। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट सहित एसी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु दबिश प्रारंभ कर दी है।
बता दे कि अठिला निवासी शंभु राम ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 23 मई 2024 की शाम हमारा दामाद बाइक से हमारे घर आ रहे थे
कि अठिला गांव के समीप रास्ते में खड़े अठिला गांव के सुमित सिंह, अनुराग सिंह, बिटल सिंह, अनूज सिंह ने मोटरसाईकिल का हार्न मारने के बाद भी रास्ते से नहीं हटे और हमारे दामाद की बाइक रोकवाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए लात-घूसा से मारने-
पीटने लगे। दामाद द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने दौड़ कर उसकी जान बचाई।
इस दरम्यान जब मै भी वहां पहुंचा तो उन दबंगों ने हमारी भी जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दे डाली। सर में गंभीर चोट आने के कारण हमारे दामाद को बेहोशी की हालत में रसड़ा सीएचसी से रेफर कर दिया गया।