आजमगढ़:शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में बिलरियागंज पुलिस का रहा काफी बेहतरीन योगदान

Azamgarh: Bilriaganj police had a very good contribution in conducting the elections peacefully

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बिलरियागंज ब्लॉक में 25 मई को प्रातः काल 7:00 बजे से सायंकाल 6:00 बजे तक शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ चुनाव संपन्न हो गया।

 

 

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में बिलरियागंज पुलिस का काफी बेहतरीन योगदान रहा। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय सिंह क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए हर बूथों का दिनभर चक्कर काटते रहे जैसे ही शाम को छह बजा और चुनाव संपन्न होते ही बिलरियागंज पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस लिया ।

 

 

ज्ञातव्य है कि चुनाव आयोग द्वारा पहले से घोषित आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट के लिए 25 मई की तिथि रखी गई थी जिसमें गोपालपुर विधानसभा में प्रातः काल से ही मतदान करने वालों के बीच में खुशियों की लहर देखी गई। वहीं तेज धूप होने के नाते घर से नई नवेली दुल्हन और बड़े घरों का परिवार बाहर निकलने में असमर्थ रहा। इसके बाद भी बिलरियागंज में स्थापित बूथों पर लगभग 50 से 55% मतदान पड़ा जहां मतदान

 

 

 

कर्मचारी और अधिकारी मतदान समाप्त होने के बाद प्रश्न मुद्रा में नजर आए वहीं थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह भी अपने दल बल के साथ भगवान का शुक्र अदा करते हुए शांतिपूर्वक चुनाव बीत जाने के नाम पर भगवान की सुक्रिया भेजते हुए नजर आए।

Related Articles

Back to top button