Azamgarh news:पुलिस कस्टडी से चोर फरार,बाइक चोरी में थाने के लॉकअप में बंद था आरोपी,घटना को छुपाते रहे थाना प्रभारी

रिपोर्ट;:विपिन सिंह

आजमगढ़। (फूलपुर) सीओ सर्किल में आने वाले दीदारगंज थाना में बन्द चोरी के मामले का मुलजिम पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए, और पुलिस देखती रह गई, बताते चलें कि थाने में बंद मुलजिम के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी दो मुलजिम भाग चुके है। बिगत वर्ष पूर्व हत्या के मामले में बन्द मुलजिम पल्थी निवासी ने आत्म्हत्या का प्रयास किया था, आये दिन लापरवाही बरतने में कारण मुलजिम फरार हो रहे है। चर्चा के अनुसार मंगलवार की शाम के समय अभियुक्त मनोज गौतम के भागने की बाजारों में चर्चा होने लगी। इस प्रकरण में जब स्थानीय पत्रकार ने दीदारगंज थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कोई जानकारी ना देते हुए सीओजी नंबर बंद कर लिया। इस संबंध में फूलपुर सीओ से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा यह घटना सत्य है, इसका डिटेल्स थाने से ले लीजिए, हम थाने पर बोल दे रहे है।

Related Articles

Back to top button