आजमगढ़:पिकअप की टक्कर से घायल बाइक चालक की मौत

Azamgarh: Bike driver dies in pickup collision

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र में रविवार को लगभग 10:00 बजे दिन में राजाराम नगर बाजार के पास बांस बल्ली लदी पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक व सवार दोनों लोग घायल हो गये

 

 

 

आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी परिजनों ने ताहिर मेमोरियल अस्पताल फूलपुर में भार्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल मनीष कुमार उम्र 18वर्ष पुत्र रामप्यारे जो सजनी गाँव का निवासी है को मृत घोषित कर दिया मृतक मनीष अपने माँ-बाप की  इकलौती संतान था।

 

 

 

जिसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना के समय साथ में प्रिंस 12वर्ष, अंशु 8वर्ष को हल्की चोटें आई। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना किया हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर कागजी कार्यवाही में जुटी हुई है।।

Related Articles

Back to top button