चीन के क्वांगतोंग प्रांत में चार इंटरसिटी लाइनें जुड़ीं

Four intercity lines were connected in China’s Kwangtong province

बीजिंग, 26 मई: चीन के क्वांगतोंग प्रांत में चार इंटरसिटी लाइनें रविवार को जुड़ गईं। इस तरह पांच शहरों को जोड़ने वाली पूर्व-पश्चिम यातायात धमनी स्थापित हुई, जिसकी कुल लंबाई 258 किलोमीटर है।

 

 

 

 

 

यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए चार इंटरसिटी लाइनों का संचालन सार्वजनिक बस की तरह किया जाएगा। दोनों ट्रेन में समय का अंतराल 26 मिनट होगा। बताया जाता है कि पर्यटक रेलवे टिकट प्रणाली और इंटरसिटी रेलवे व सार्वजनिक परिवहन की टिकट प्रणाली से इंटरसिटी लाइनें का टिकट खरीद सकते हैं।

 

 

 

 

 

यात्रियों को इंटरसिटी रेलवे में मेट्रो की तरह सुविधा मिलेगी। क्वांगतोंग में चार इंटरसिटी लाइनों के जुड़ने के बाद क्वांगतोंग- हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया में सबसे लंबा मेट्रो उपलब्ध होगा। इससे क्वांगचो प्रांत के क्वांगचो, फोशान, चाओछिंग, तोंगक्वान और ह्वीचो आदि शहरों के बीच संपर्क मजबूत होगा।

 

 

 

 

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button