घर के अंदर लटकते बिजली के तार से झूलता मिला युवक
मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव निवासी एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बंटी (25) पुत्र राजेश देर रात घर में लटके हुए विद्युत तार की चपेट में आ गया। इससे करंट की चपेट में आने के बाद उसके चीखने पर परिजन दौड़े और किसी तरह तार को हटाया,परिजनों ने उसे फतहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है,