आजमगढ़ में सेल्फी लेने में युवक की गई जान,सरजू नदी में नहाते वक्त युवक ने सेल्फी लेते समय नदी में समाया

रिपोर्ट अशहद शेख

आज़मगढ़. रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास सरजू नदी में कल दोपहर 2.30 बजे दो युवक नहा रहे थे।

 

 

 

 

 

एक युवक नहाने के दौरान मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और उसके साथ नहा रहा दूसरा युवक भी डूब गया जब तक उसने शोर मचाया और लोग आए। दूसरे युवक ने इसकी सूचना रौनापार थाने को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने खोजबीन की लेकिन युवक नहीं मिला। घटना की सूचना डूबे युवक के परिजनों को दी गयी.

 

 

 

 

 

परिजन मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की पहचान 17 वर्षीय शाहिद पुत्र जमालुद्दीन निवासी हर्रा की चुंगी, थाना कोतवाली के रूप में की। दूसरा युवक आकाश पुत्र सुरेश उम्र 18 वर्ष आज़मगढ़ का निवासी है जिसका मूल घर जौनपुर जिले में है।

 

 

 

 

 

वह अपने मूल निवास स्थान आज़मगढ़ में रहते हैं। डूबे हुए युवक के साथ नहा रहे एक युवक ने कहा, “हम लोग आज़मगढ़ से स्कूटर से नवली गांव पहुंचे, बांध पर स्कूटर खड़ा किया और नदी किनारे नहाने चले गए।”

 

 

 

 

 

 

तभी ये घटना घटी. रौनापार थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कल से शव की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button