पुलिसवालों ने रील बनाई तो खैरियत नहीं! यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया की नई पॉलिसी जारी की

रिपोर्ट- विपिन सिंह

यूपी: लंबे समय से ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाने की मिल रही थी शिकायत. उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग ने लिया फैसला.

दरअसल, लंबे समय से ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थीं. इतना ही नहीं इनका वीडियो भी समय-समय पर वायरल भी हो रहा था. इससे यूपी पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी. इसे देखते हुए उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग ने इस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया है।डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर रील नहीं बना सकेंगे. उन्‍होंने बताया कि सोशल मीडिया पॉलिसी को लागू करने से पहले इसका अध्‍ययन किया गया है. कई राज्‍यों और देशों की सोशल मीडिया नियमावली का विश्‍लेषण करने के बाद नई पॉलिसी लागू की गई है.डीजीपी डीएस चौहान के मुताबिक, नई पॉलिसी कांस्‍टेबल से लेकर IPS स्‍तर के अफसरों के लिए लागू रहेगी. सभी पुलिसकर्मियों से सरकारी कार्य के दौरान सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल न करने की अपील की गई है. नई पॉलिसी का उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍त रुख अपनाया जाएगा. साथ ही किसी की टिप्पणी पर ट्रोलिंग न करने की भी सलाह दी गई है. वहीं, जन शिकायतों का लाइव प्रसारण भी नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा किसी भी पीड़ित का चेहरा या शिनाख्त भी नहीं दिखा सकते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button