परवेज आलम ने गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए लगाया पूरा जोर

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया लोकसभा के विभिन्न गांव का दौरा करने के बाद परवेज आलम ने तरकुलवा के एक जलपान गृह मे पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस बार लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है। इस लिये सभी वर्गों के लोग एक जुट होकर इंडिया गठबंधन को वोट देने के जा रहे हैं। और आने वाले 4 जून को केंद्र मे गठबंधन की सरकार बनेगी और पढें लिखे नौजवानों का सपना साकार होगा आज देश व प्रदेश की जनता इस भाजपा सरकार के जनविरोधी नितियों से परेशान हैं पढें लिखे नौजवान नौकरी के अभाव में बेरोजगारी की मार झेल रहा हैं ।महीलाएं असुरक्षित है।किसानों की आय दोगुनी करने वालों ने पैदावार की किमत तो नहीं बढाई लेकिन खाद की बोरी से खाद की चोरी भी करना सुरू कर दिया है। जिससे किसान व आमजनमास काफी आहत हैं। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रब्बुद्दीन नेता चंद्रभान यादव डाक्टर मुहम्मद इस्लाम रामानंद यादव इस्तेयाक खान जब्बार अली नियाज खान दिनेश यादव शमसुलहक सच्चिदानंद सिंह विनोद जायसवाल ज्ञानेश्वर गुप्ता

शिवशंकर यादव राम क्यास सिंह सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button