दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी की मौत एक घायल,आजमगढ़ जाते समय हुई घटना,टहल रहे व्यक्ति को बचाने में मारी टक्कर
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरकोरी धनछूला निवासी राम प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम रूप यादव उम्र लगभग 59 वर्ष जो शनिवार को सबुह लगभग 6 बजे घर से निकल कर किसी कार्य से आजमगढ़ जा रहे थे की मोलनापुर गोडारी थाना जीयनपुर आजमगढ़ वाराणसी हाईवे पर टीवीएस एजेंसी के समीप सामने से रही रोडवे बस के कारण बाई तरफ
बाइक लेकर भागे की टहल रहे युवक सन्तोष यादव पुत्र स्व चंद्रभान यादव निवासी मोलाना पुर गोडारी टहल रहा था कि अचानक रोडवेज बस के चलते सामने आ जाने से बाइक सन्तोष यादव को टक्कर मार दी जिससे टहल रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया दोनो को शिव नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरो ने सदर के लिए रेफर कर दिया।सदर पहुँचने पर डाक्टरो ने स्वास्थ कार्यकर्ता राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया और सन्तोष यादव को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहाँ शहर के लाइफ लाइन अस्पताल में सन्तोष का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गम्भीर बताई ज रही है।
जबकि राम प्रसाद अम्बेडकर नगर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव राजेसुल्तानपुर पर सुपरवाइजर के पद पर नैनात थे।जिससे गाँव मे डॉक्टर के नाम से प्रशिद्ध थे और काफी मिलन सार व्यक्ति थे।पुत्र राम नरायन एव शिवनरायन और पत्नी पाना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडे ने कहा कि घटना की जानकारी खबर लिखे जाने तक नही थी।