डाक मतपत्रों की गणना के लिए नियुक्त कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ब्रीफ

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम

बलिया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं विश्वसनीय ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कॉलेज के मनोरंजन हाल में डाक मतपत्रों की गणना के लिए नियुक्त मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण कर सभी को ब्रीफ किया। डाक मतपत्रों की गणना के लिए 152 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी को मतगणना के समय होने वाले कार्रवाइयों के विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी को डाक मतपत्रों को किस आधार पर स्वीकृत और अस्वीकृत हो सकता है इसका गहनता से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों की गणना बहुत ही संवेदनशील कार्य है, ये सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार संपन्न कराना सुनिश्चित है। उन्होंने सभी कार्मिकों को सर्विस वोटर और फैसिलिटेशन सेंटर के डाक मतपत्रों से संबंधित प्रपत्र 13-ए का विधिवत परीक्षण करते हुए मिलान करने के बाद प्रपत्र 13-बी को खोलने का निर्देश दिया। बताया कि सर्विस वोटरों की प्री काउंटिंग/स्कैनिंग होती है उसके बाद विभिन्न टेबलों पर प्रत्याशीवार उसे बांट दिया जाता है। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिया डाक मतपत्रों की गणना प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए जिससे कि मतगणना के समय काउंटिंग एजेंट के आक्षेप/शिकायत करने का मौका ना मिले।इस अवसर पर प्रभारी प्रशिक्षण/ परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button