घोसी ब्लाक के सभागार में इफको की तरफ सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण।

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी ब्लाक के सभागार में शुक्रवार को नैनो यूरिया एवं डीएपी को लेकर दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार ब्लाको के 55 से अधिक सचिवों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रबंधक जसवीर सिंह ने कहा कि आप सभी सहकारिता के साथ किसानो से जुड़े हुए है। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानो को नैनों यूरिया एवं डीएपी का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए खेत की उर्वरा शक्ति को बचाना है। बताया कि नैनों यूरिया एवं डी एपी की पांच सौ एमएल की बोतल एक बोरी के बराबर है। इसको खेत तक लेजाने में समय और श्रम की बचत होगी। साथ ही इफको सेंटर या दुकान से लाना भी आसान हो गी।
क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नैनों यूरिया एवं डी एपी का प्रयोग बहुत ही सरल है। इसको बताये गए निर्देश के अनुसार प्रयोग कर अच्छी फसल प्राप्त की जा सकती है। बताया कि 500 एमएल बोतल यूरिया की कीमत रू225तथा 500 एमएल डी एपी की कीमत रू600 है। नैनों यूरिया एवं डी एपी के प्रयोग से अच्छी उपज के साथ सरकार को सबसीडी की बचत होगी। इस लिए आप सभी किसानो को नैनों यूरिया एवं डी एपी के प्रयोग के लिए जागरुक करे।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार सहकारिता आजमगढ़, उप निबंधक सहकारिता मऊ, प्रबंधक सहकारी बैंक मऊ आदि ने भी संबोधित किया।
इफको किसान सेवा केन्द्र घोसी प्रभारी प्रभात कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ सब के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही इफको केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं के विषय में जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील किया।
इस अवसर एडीओ कृषि, सचिवगण पी पटेल, अनिलराय, विनोदपटेल के अलावा रामनयन यादव, जयनाथ मौर्य, इंदलचौहान, गब्बरसिंह, रविंद्र यादव, आदि किसान उपस्थिति रहे।



