आजमगढ़:नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष सरफराज आलम ने ली पद और गोपनीयता की शपथ,शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के 20 वें अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को सरफराज आलम ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराया।आजमगढ़ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 25 सभासदों के शपथ ग्रहण के लिए डीएवी इंटर कालेज मैदान में व्यवस्था की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे। सबके समक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरफराज आलम और सभासदों ने बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने करतल ध्वनि से नए नपाध्यक्ष का स्वागत किया,हालांकि इस दौरान जिस हिसाब से लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी उस हिसाब से लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई सारी कुर्सियां खाली थी। जबकि नगरपालिका द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 1500 लोगों के बैठने और नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई थी। शपथ ग्रहण के बाद लोगों ने नए अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी।