Azamgarh news:पुलिस अभिरक्षा से भागा अभियुक्त12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

12 घण्टे के अन्दर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त मनोज गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के थाना दीदारगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2023 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज कुमार गौतम पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र ग्राम चकब्राह्मनी थाना अहरौला बुधवार की सुबह 5.40 बजे थाना हवालात से उल्टी करने की बात पहरा पर नियुक्त कर्मचारी से कहकर हवालात से बाहर आया, तथा उक्त पहरा कर्मचारी को धक्का देकर पुलिस फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 20/23 धारा 224 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/23 धारा 224 भादवि का मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि सूचना मिली उक्त फरार अभियुक्त डीह कैथौली नहर पुलिया के पास किसी का इन्तजार कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल प्रभारी मय हमरियाहान के डीह कैथौली नहर पुलिया के पास पकड़ लिया ।

Related Articles

Back to top button