आजमगढ़:एसडीएम संत रंजन ने डीजे संचालकों को दी सख्त हिदायत,10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ मेहनगर तहसील के उपजिलाधिकारी संत रंजन को स्कूली बच्चों की चिंता हुई हैं,शादी व अन्य मांगलिक आयोजन में रात 10 बजे बाद डीजे नहीं बजाने को लेकर उप जिला अधिकारी ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी हैं।उप जिलाधिकारी संत रंजन ने तहसील सभागार में डीजे संचालकों की बैठक बुलाकर स्पष्ट कर दिया कि वे कर्कश आवाज में डीजे नहीं बजाएं। वौल्यूम लिमिट में रखें। रात 10 बजे तक हर हाल में डीजे बंद कर दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।उप जिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि इन दिनों शादियों का सीजन है,
और आधिकारिक तौर पर डीजे बजाने का समय रात 10 बजे तक है,लेकिन देर रात तक डीजे बजाया जाता है। इससे आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ रहा है।बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की नींद प्रभावित हो रही है।साथ ही बच्चों को इनकी आवाज से परेशानी हो रही है।ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक स्तर पर चलाए जाएं अन्यथा इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।