आजमगढ़:नगर पंचायत अजमतगढ़ अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ* *सी आर ओ जे पी सिंह ने दिलायी पद व गोपनीयता की शपथ

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:नगर पंचायत अजमतगढ़ से ललिता अजय साहनी ने अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया।इस दौरान सीआरओ जेपी सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराया गया। नगर पंचायत अजमतगढ़ के अध्यक्ष और 11 सभासदों के शपथ ग्रहण के लिए ब्लाक के बगल के मैदान में व्यवस्था की गई थी।

शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे। सबके समक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललिता अजय साहनी और सभासदों ने बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने करतल ध्वनि से नए अध्यक्ष का स्वागत किया।

शपथ ग्रहण के बाद लोगों ने नए अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी। इस अवसर पर सगड़ी विधायक डॉक्टर एच एन सिंह पटेल,जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, दुर्गबिजय राम,अनुराग यादव, रामप्रकाश सोनकर,इंदल सिंह, राजेश यादव,अजय साहनी, हरिकेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button