Azamgarh news:पूर्व सांसद व विधायक ने चिरकिहिट पहुंच ली जानकारी,पूर्व सांसद ने कहा मामला पूजा पाठ का
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में धर्म धर्म तरण के के बाद पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज विधायक निजामाबाद आलमपुर की चिरकिहिट गांव में जाकर गांव वालों से जानकारियां ली, चिरकिहिट गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को सपा विधायक आलमबदी और पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज गांव पहुंचे, ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और कहा कि वह इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। बताते चलें कि बुधवार की रात तीन बजे भोर में कुछ अंतर्जनपदीय लोगों द्वारा प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने के आरोप में दो महिलाओं और 16 पुरुषों सहित कुल 18 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा कायम कर न्यायालय भेजा गया था। शुक्रवार को चिरकिहिट गांव में पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज तथा निजामाबाद विधायक आलम बदी पहुंचे। उन्होंने अवधेश सरोज की दोनों बहुओं प्रमिला पत्नी नीरज, कुसुम पत्नी सूरज से घटना की जानकारी प्राप्त की। पूर्व सांसद दरोगा सरोज ने बताया कि यह पूजा-पाठ का मामला लग रहा है। इस संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा रही है,
विधायक आलम बदी आजमी ने कहा कि समाचार पत्र पढ़ने के बाद लगा कि मुसलमानों की बहुत बड़ी आबादी होगी लेकिन अवधेश सरोज के घर के आसपास मुस्लिम आबादी नहीं है। पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी,