होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक सामाग्री के साथ गिरफ्तार

Jaunpur police busted a sex racket from a hotel. This hotel is only a short distance from the city police station. The police have taken legal action by detaining 6 girls and 2 youths with objectionable items, the sex racket has been revealed by the police on Friday in a hotel in the busiest area of ​​City Kotwali area of ​​the district. Police raided and arrested 2 youths including 6 girls red handed. Police took legal action against the accused.जौनपुर पुलिस ने एक होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा किया. यह होटल शहर कोतवाली पुलिस से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस ने 6 युवतियों और 2 युवकों को अपत्तिजनक सामानों के साथ हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की है, जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाके के एक होटल में शुक्रवार को सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 6 युवतियों समेत 2 युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की.सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से एक होटल में सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वह शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में उसी होटल के करीब से गुजर रहे थे. यह होटल सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर है. उन्होंने सीओ सिटी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के साथ औचक होटल में छापेमारी की. होटल की छापेमारी में पुलिस ने एक कमरे से 3 युवतियों को बरामद किया. साथ ही एक दूसरे कमरे में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने इस होटल की छापेमारी में कुल 6 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को अन्य कमरों से आपत्तिजनक सामाग्री भी मिली है. इसके साथ ही होटल संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में होटल के मैनेजर ने बताया कि लड़कियां अपने पेट के लिए वेश्यावृत्ति का काम करती हैं. इसके अलावा होटल के मैनेजर ने किसी भी युवक और युवती का आधार कार्ड भी नहीं जमा कराया गया था।सिटी मजिस्ट्रेट बताया कि सभी लोगों को हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली पुलिस लाया गया. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुछ लोग इसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से जोड़ रहे हैं. जो कि सरासर गलत है. भाजपा कार्यालय महीनों से बंद पड़ा है. यहां भाजपा के कार्यालय के कमरों में धूल जमी हुई है।(The City Magistrate told that all the people were taken into custody and brought to the City Kotwali Police. Police interrogated these people and took legal action. The City Magistrate told that some people are connecting it with the office of the Bharatiya Janata Party. Which is absolutely wrong. The BJP office has been lying closed for months. Dust has gathered in the rooms of the BJP office here)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button