Azamgarh news:गंभीरपुर थाना प्रांगण में महाशिवरात्रि को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने में गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों से महाशिवरात्रि और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य ने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं, उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना उनको कभी भी दी जा सकती है। कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है।इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनी इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव, इंद्रपाल यादव,आनंद पांडे, ज्ञान यादव, दिनेश गुप्ता दिलीप गुप्ता राजेश गुप्ता अनुराग, राजेश राय, दीना लाल,अली रजा,अशोक विश्वकर्मा,आफताब आलम,राहुल पांडे रामअवतार सेनहीं आदि लोग उपस्थित थे