फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, कई घायल
Five people killed, many injured in road accident in Firozabad
फिरोजाबाद, 1 जून: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार थाना राजावली क्षेत्र के एटा रोड स्थित अदिति गार्डन मैरिज होम के पास एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार की ऑटो से टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर राजावली थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी टूंडला मौके पर पहुंचे।
इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिस रोडवेज बस की वजह से हादसा हुआ है, उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है, शांति व्यवस्था बनी हुई है, रूट पूरी तरह से क्लियर है और आवागमन सुचारू रूप से चल रही है।