पूर्व मध्य रेलवे के 43 स्टेशनों पर लगे 127 एटीवीएम

127 ATVMs installed at 43 stations of East Central Railway

हाजीपुर, 2 जून : यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक पूर्व मध्य रेल के 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं।

 

 

 

 

 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं। इनमें दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम, समस्तीपुर मंडल के 9 स्टेशनों पर 29 एटीवीएम, सोनपुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 24 एटीवीएम, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के 6 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम तथा धनबाद मंडल के 7 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम कार्य कर रहे हैं। जल्द ही पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर 40 और एटीवीएम स्थापित किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिग मशीन, टिकट काउंटर के आसपास स्थापित किए गए हैं। कई स्टेशनों पर एटीवीएम टिकट घर के अलावा स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगे। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है। एटीवीएम चौबीस घंटे कार्य करेंगे।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहार शरीफ, लखीसराय स्टेशनों पर कुल 38 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि, सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, बेगूसराय स्टेशनों पर 24 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button