Azamgarh news:पति ने पत्नी के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध,विरोध करने पर की मारपीट,मामला दर्ज,पति गिरफ्तार
रिपोर्ट राहुल पांडे
आजमगढ़ में पति हैवानी हरकतों का विरोध पत्नी को भारी पड़ा है, दरअसल, पत्नी ने जब पति का विरोध किया तो पत्नी के साथ मारपीट की गई,यह घटना जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र एक महिला ने थाने पर तहरीर दिया कि उसका पति रात में उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है, विरोध करने पर मारपीट करता है, इस मामले में कंधरापुर पुलिस ने कुल 7 लोगों, नरेन्द्र(पति) पुत्र अज्ञात 2.रामनयन पुत्र अज्ञात 3.सुशीला पत्नी अज्ञात 4. सुजीत पुत्र अज्ञात 5. अन्जू पत्नी अज्ञात 6. अजीत पुत्र अज्ञात 7.शिखा पत्नी अज्ञात निवासीगण हरिहरपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया, इस दौरान उपनिरीक्षक रतन कुमार सिंह हमराहियों के साथ मन्दुरी चौराहे पर थे, कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नरेन्द्र गोड़ पुत्र रामनयन गोड़ निवासी हरिहपुर, थाना कन्धरापुर, कही भागने की फिराक में भँवरनाथ चौराहे पर खड़ा होकर गाड़ी का इन्तजार कर रहा है। अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बताये गये व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं महिला ने लिखित तहरीर में खुद का अपने पति द्वारा अपने साथ अप्राकृतिक तरीके से गलत सम्बन्ध बनाना व विरोध करने पर मारना पीटना तथा खुद के ससुराल वालो द्वारा मिलकर प्रताडित करना व गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के के बारे में बताया । वहीं पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है ।