Azamgarh news:सड़क जाम करने पर 28 नामजद 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गोसाई की बाजार में मंगलवार को सड़क जाम करने के मामले में 28 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।घटना के दिन फरियाद के लिए गई महिलाओं के साथ गोसाई की बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने अभद्रता की थी,इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए थे। गांव के लोगों ने सड़क पर बांस बल्ली रख कर जाम लगा दिया था। जिससे करीब दो घंटे आजमगढ़ वाराणसी मार्ग बाधित रहा था। गंभीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य ने गुल्लू सरोज पुत्र चंद्रबली सरोज , वीरेंद्र सरोज,अरविंद सरोज, प्रदीप सरोज,शिव बचन सरोज,निवासी मई खरगपुर सहित 28 नामजद व 100 अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।