देश की जनता ने एक बार फिर हम पर विश्वास जताया है : डॉ. महेश शर्मा
The people of the country have once again expressed their confidence in us: Dr. Mahesh Sharma
नोएडा, 4 जून ; गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने अपनी एक लाख से ज्यादा मतों की बढ़त पर जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर जनता ने अपना विश्वास हम पर जताया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की आज पूर्ण आहुति है। जैसा कि देश की जनता ने विश्वास जताया है, हमारे प्रधानमंत्री के प्रति, भारतीय जनता पार्टी के प्रति, हमारे देश के प्रति, उसके लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद है।
उन्होंने बताया कि जो हम ग्राफ मान रहे थे, वही रहने वाला है, 340 से 350-360 के आसपास एनडीए का ग्राफ रहने वाला है। अभी कुछ राउंड में यह आंकड़े सामने आए हैं। शाम तक और भी आंकड़े सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे चौथे राउंड में ही एक लाख मतों के पार पहुंचा दिया। पिछली बार मैं 3,35,000 मतों से जीता था। इस बार उम्मीद है कि 4 लाख से ज्यादा मतों से जीतूंगा।