एसपी ने दो आरक्षियों को किया बर्खास्त
मऊ अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने गुरुवार को दो आरक्षियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसमें एक आरक्षी को अपर सत्र न्यायधीश वाराणसी द्वारा दोषी करार देने पर बर्खास्त किया, जबकि दूसरे आरक्षी को लंबे समय से बिना कारण बताये गैरहाजिर होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई किया।पुलिस अधीक्षक द्वारा दो आरक्षियों के खिलाफ बर्खास्तगी की हुई कार्रवाई से पूरे दिन पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2011 बैच के आरक्षी मनोज कुमार जो मऊ जिले में तैनात है। इनके विरुद्ध वाराणसी जिले के थाना बड़ागांव में मुकदमा अपराध संख्या 76/16 धारा 498 ए, 304 बी, 34, 302 भादवि व धारा 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पंजीकृत था। पंजीकृत अभियोग में न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश वाराणसी द्वारा दोषी करार दिया गया है। न्यायालय से दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि वर्ष 2016 बैच के आरक्षी संजीत कुमार जायसवाल काफी लम्बे समय से बिना कारण बताए गैर हाजिर चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए आरक्षी संजीत कुमार जायसवाल को भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे दिन पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही।