कैश जब्ती मामले में तमिलनाडु भाजपा नेता सीबी-सीआईडी के सामने हुए पेश
Tamil Nadu BJP leader appears before CB-CID in cash seizure case
चेन्नई, 5 जून: लोकसभा चुनाव से पहले नेल्लई एक्सप्रेस में सवार तीन लोगों से 3.99 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव विनयगम बुधवार को सीबी-सीआईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए।
ऐसे आरोप लगे कि जब्त किए गए रुपये वोटरों को बांटे जाने थे, ताकि वह भाजपा के पक्ष में वोट करें।
मामले में अधिकारियों ने केशव विनयगम को पहले ही बुलाया था। तब उन्होंने कहा था कि वह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।
इस मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी की टीम अब भाजपा नेता से पूछताछ कर रही है। जांच दल ने अब तक मामले में 15 लोगों से पूछताछ की है।
केशव विनयगम ने पहले इस मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सरवणन ने उन्हें अंतरिम राहत देने इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह एक हाई-प्रोफाइल राजनेता हैं और अदालत उन्हें राहत नहीं दे सकती।