Azamgarh news:चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय चार शातिर चोर गिरफ्तार किया है । इन शातिर चोरों से पुलिस ने अवैध असलहा व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है। उपनिरीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह अपराधियों की धरपकड़ हेतु मसीरपुर तिराहा पर मौजूद थे, कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोरों का गैंग राणा सिंह के भट्ठे की तरफ हाईवे के किनारे मौजूद होकर अपने कुछ साथियों का इन्तजार कर रहा है, तथा मिलकर कही चोरी करने की योजना बना रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर राणा सिंह के भट्टे के पास से चार व्यक्तियो को पकड लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान एजाज अहमद पुत्र अब्दुल कदीन निवासी अंजनाशहीद थाना जीयनपुर, शाहिद पुत्र असरफ निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर, आदिल पुत्र निजामुद्दिन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, विश्वनाथ गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता निवासी निहोरगंज थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़।के रूप में हुई है ।