आजमगढ़:चोरी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh: Accused of committing theft arrested

आजमगढ़:देवगांव कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,आवेदकगण 1. विजय बहादुर सिंह पुत्र गनपत सिंह 2. विवेक कुमार उपध्याय पुत्र कल्पनाथ 3. शैलेन्द्र चौहान पुत्र विजय चौहान 4. सुनिल कुमार राम पुत्र स्वामीनाथ राम अध्यापकगण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज लालगंज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 01.05.2024 को आवेदको के किराये के मकान का ताला तोड़कर चेन, अंगुठी, चांदी के सिक्के, लैपटाप,

 

 

 

वाई फाई तथा 15000 रू0 नकद अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। को वादी मुकदमा पृथ्वीराज सिंह पुत्र भारत निवासी दीनदयाल नगर मसीरपुर थाना देवगांव आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी के किराये के मकान मे दोपहर मे अज्ञात चोरो द्वारा सोने चांदी का गहना एवं कुछ नगदी की चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दिनांक 17.05.2024 को वादी मुकदमा संदीप प्रजापति पुत्र बृजराज निवासी अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़ की चाय चौपाल दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा 01 साउण्ड मशीन, पान की सामग्री तथा 12000/- रुपये नगद चोरी कल ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 192/2024 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों की विवेचना उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगांव आजमगढ़ द्वारा की जा रही थी,

 

 

 

जिसमें अभियुक्त इस्तियाक उर्फ गुड्डू पुत्र मोबीन निवासी वार्ड नं0- 15 चिकयाना (गोला कस्बा लालगंज) थाना देवगांव आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।

 

 

बुधवार को उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इस्तियाक उर्फ गुड्डू पुत्र मोबीन निवासी वार्ड नं0- 15 चिकयाना (गोला कस्बा लालगंज) थाना देवगांव आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को कटौली मोड़ से समय करीब 07:05 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 600 रूपये (चोरी का सामान बेचने से मिले) बरामद हुआ ।

Related Articles

Back to top button