Azamgarh news:मजदूर ने भट्टे पर फांसी लगाकर दी जान
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के: ब्रमौली ध्यान गांव में रघुराज ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था।जो बीती रात लगभग 4:00 बजे भोर में साड़ी के सहारे मड़ई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रदीप उराव पुत्र सुक्का उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी खुटेर थाना बुढ़मू जनपद रांची झारखंड के है।जो दिसम्बर 2022 में अपनी पत्नी सुमन के साथ आया था और ईट भट्ठा पर काम करने लगा पर शुक्रवार की भोर में झोपड़ी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मंदबुद्धि था जबकि पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि अभी एक वर्ष से दोनों पति पत्नी के रूप में साथ रहते थे और आदिवासी मजदूर थे।कोतवाल यादवेन्द्र पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर कारण क्या है।