Azamgarh news:विद्युत शार्ट सर्किट से एक व्यक्ति की मौत दो लोग घायल

रिपोर्ट:रोशन लाल/कमलाकांत शुक्ला

बिलरियागंज आजमगढ़ महाराजगंज थाना क्षेत्र विदुत् शार्ट सर्किट से एक ब्यक्ति युवक की मौत होगयी।
जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुर गांव के राजभर बस्ती में दोपहर बाद लगभग तीन बजे गोबर्धनपुर निवासी राम दुलारे राजभर के घर में विद्दूत तार शॉर्ट सर्किट होने के कारण बिजली का तार धू धू कर जलने लगा जिसे दौड़कर संतोष बुझाना चाहा तो वह बिजली की चपेट मे आगया जिसे बचाने के लिए कुछ लोग दौड़े तो वह भी झुलस गए।इस बीच संतोष की हालत काफी गम्भीर होगई जिसे लोग उठाकर पहले तो परशुरामपुर बाजार में एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर ले गए जहां घायलों की मलहम पट्टी की गई और संतोष की हालत हालत गम्भीर देखकर डॉक्टर ने तुरंत उस रिफर कर दिया इसके बाद परिजन उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक व्यक्ति का नाम संतोष कुमार पुत्र दुलारे राजभर है मृतक अभी कुछ दिन पहले ही बाहर से कमा कर अपने घर आया था मृतक के पास बच्चे और बच्चियां भी हैं इस घटना से मृतक के परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसी के सहारे परिवार चलता था उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।उसके पास 5 पुत्री व एक पुत्र है। वही छोटे बच्चों के सर से पिता का साया भी उठ गया तथा घायलों मे कंचन पत्नी घनश्याम अमन पुत्र सुरेंद्र हैं ।इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है समाचार लिखे जाने तक महराजगंज पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी।वहीं इस घटना को कुछ लोग ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट बता रहै हैं तो कुछ लोग घर के अंदर शर्ट सर्किट बता रहे हैं पर हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button