ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बच्चे भागे
Five children escape from Gwalior children's communication home
ग्वालियर, 7 जून : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बच्चों के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर ये बच्चे भागने में सफल कैसे हो गए।
अपनी कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण यह संप्रेक्षण गृह हमेशा चर्चा में रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बाल संप्रेक्षण गृह थाटीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित है। इन बाल अपचारियों ने शौचालय की दीवार में छेद किया और वहां से 5 बच्चे भागने में सफल हो गए।
जो बच्चे फरार हुए हैं उनमें से चार पर चोरी और एक पर हत्या का आरोप है।
बाल अपचारियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है जहां ये बच्चे हो सकते हैं।
पुलिस की ओर से फरार हुए बच्चों के घरों पर भी संपर्क किया गया, मगर वो घर भी नहीं पहुंचे हैं।
पुलिस की ओर से लगातार इन बच्चों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि जनवरी माह में भी बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बच्चे फरार हो गए थे। इनमें से 3 बच्चे अक्षरा हत्याकांड में भी शामिल थे। तब इन बच्चों ने नहाते समय सुरक्षा कर्मियों को धक्का दिया था और दीवार बांधकर फरार होने में सफल हो गए थे।
इस घटना के बाद सुरक्षा के उपाय इंतजाम किए गए थे, मगर एक बार फिर अपचारी बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह से भागने में सफल हुए हैं।