आजमगढ़: बकरा ईद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
Azamgarh: Peace Committee meeting held on Goat Eid
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़ :फूलपुर कोतवाली परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाये रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक शनिवार के शाम 5 बजे किया गया,
इस दौरान लोगो से 17 जून को बकरीद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने अपील किया गया।त्योहार में बिघ्न डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कही भी साफ सफाई,बिजली या पानी की समस्या हो बताये,उस समस्या का निस्तारण उस विभाग के अधिकारियों से कराया जाएगा।कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने कहा कि 17 जून को बकरीद है। सभी लोग बकरीद के अवसर शांति पूर्वक त्योहार मनाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न करे।ऐसा काम न करे। जिससे धार्मिक भावना की ठेस लगे।सरकार के गाइड लाइन का पालन करे।सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी सख्त मना है।
ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।कुर्बानी के दौरान अवशेष को गड्ढा खोदकर मिट्टी डाल दे।किसी भी ढंग कोई परेशानी हो तत्काल हमें सूचना दे।अराजक तत्वों से सावधान रहें।अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।त्योहार में खलल डालने वालों और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल नहीं करें।वीडियो रिकाडिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मीट आदि को ले जाते समय ढक कर ले जाया जाए।साफ सफाई पर ध्यान दे।किसी भी गांव में साफ सफाई,बिजली एवं पानी की समस्या बताये,समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।इस अवसर पर एसएसआई गंगा राम बिन्द,एसआई शंकर यादव,प्रधान फरहान अहमद,मोहम्मद आरिफ अजय जायसवाल,खालिद अहमद,आदि लोग थे।