आजमगढ़:दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार
Two arrested for rape video viral
आजमगढ़:तरवां थाने की पुलिस ने दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी रात्रि में शौच के लिये गयी थी
कि रास्ते में अभियुक्तो 1.राहुल गोड़ पुत्र रामजीव गोड़ 2.आकाश राजभर पुत्र छोटू 2. अंकित राजभर पुत्र दिलिप राजभर ने वादिनी के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया तथा ब्लैक मेल करके उसके साथ दुष्कर्म किये तथा वीडियों वायरल कर दिये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 161/2024 धारा 376 डी ,504,506 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट बनाम 1. राहुल गोड़ पुत्र रामजीव गोड़ 2.आकाश राजभर पुत्र छोटू 3. अंकित राजभर पुत्र दिलीप राजभर समस्त निवासी सिंहपुर दरियाबाद थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया, शनिवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों
1.राहुल गोड़ पुत्र रामजीव गोड़ 2. अंकित राजभर पुत्र दिलिप राजभर समस्त निवासी ग्राम सिंहपुर दरियाबाद जनपद आजमगढ़ को ग्राम कबुतरा मार्ग से समय करीब 6:55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहुल के पास से 01 रेडमी मोबाइल बरामद हुआ है।