आज आयोजित किया जाएगा बरनवाल वैश्य सभा का सम्मेलन,
उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी जानकारी ,
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने कहा कि संगठन की सवा सौ इकाईयां प्रदेश में कार्य कर रही है। जिसमें उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा की इकाई के अलावा नवयुवक व महिला संगठन कार्य कर रही है। सभी इकाइयों के द्वारा समाज हीत में कार्य किए जा रहे हैं।
उक्त बातें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बरनवाल नगर के रजपुरा चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 9 जून दिन रविवार को कालीन नगरी भदोही के रजपुरा चौराहे के पास स्थित इसी निजी स्कूल में उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा का सम्मेलन आयोजित किया गया है। जहां पर उन सभी इकाइयों के अध्यक्ष व महामंत्री आदि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचेंगे। जिसमें 350 प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री बरनवाल ने कहा कि कालीन नगरी भदोही में संगठन द्वारा पहली बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस मौके पर विनीत जायसवाल, रविंद्र बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, आशुतोष बरनवाल व आशीष बरनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।