महुआबाग में महुआ का पौधा लगाकर यूनाइटेड मीडिया टीम ने वृक्षारोपण अभियान का किया, शुभारंभ

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। जनपद में इन दिनों गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। कूलर, पंखा और एसी इत्यादि के साथ-साथ प्राकृतिक एसी यानी पेड़ पौधों की छांव में राहत महसूस करने को भाग- दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी गर्मी इतनी प्रचंड है कि राहत नहीं मिल रही है। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आज गोरा बाजार स्थित पौधे शाला से पौधे लेकर यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन की टीम ने महुआबाग में शनि मंदिर के पास महुआ का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत किया। इस अवसर पर उपेन्द्र यादव, विश्व बंधु कमांडर, डॉक्टर सिंहासन सिंह यादव, राजेंद्र राम, विकास राजभर, अजय राजभर और अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button