Burhanpur news:महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी इनेबल्ड करने युद्ध स्तर पर प्रयास, आज रविवार को भी खुलें रहे बैंक
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश )
एंकर – बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत डीबीटी इनेबल्ड करने और नये खाते खोलने के लिए आज (रविवार को) अवकाश के दिन भी सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित सभी बैंक शाखाएं खुली रही ।बैंक ऑफ इंडिया खकनार शाखा के प्रबंधक गजेंद्र कुमार भावसार ने बताया कि बैंक शाखाओं में आज केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शेष रह गये बैंक खातों को आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड कराये जाने का कार्य सम्पादित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत 10 जून से माहीलाओं के खातो में हर माह एक हजार रुपये आना प्रारंभ हो जाएंगे।जहां सभी बैंकों को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी बैंक 4 जून रविवार के दिन भी खुलेगा, जिसका आदेश आज जारी कर दिया है इसके लिये महिलाओं के बैंक खाते में आधार नम्बर अपडेशन व डीबीटी का इनेबल्ड होना अनिवार्य यदि डीबीटी नही होंगी तो खाते में पैसे नहीं आएंगे । शाखा प्रबंधक ने कहा कि 95 से 100 % आज हमारा लक्ष्य पूर्ण करना है जिससे कोई भी महिला डीबीटी के लिए शेष न रह जाए ।