दूल्हे ने दिखाई गजब की समझदारी,बरात आने से पहले प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन,फिर भी बजी शहनाई

जौनपुर जिले के एक गांव में बरात आने से पहले ही दुल्हन (युवती) गहने और पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो आननफानन बरात पक्ष से बात कर फरार हुई युवती की मौसेरी बहन से उसी तिथि में शादी कराई गई। शनिवार को युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी(The bride fled with her boyfriend with jewelery and money before the wedding party arrived in a village in Jaunpur district. When the family members learned of this, they immediately talked to the wedding party and married the girl’s sister-in-law on the same date. The girl’s father lodged a complaint with the police on Saturday) गांव के ही एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। मामला गुरुवार का है। एक गांव निवासी युवती की शादी तय थी। बरात की तैयारी चल रही थी। फेरों के लिए मंडप को सजाया जा रहा था। शाम को बरात आनी थी, लेकिन अलसुबह ही वह फरार हो गई। घर वालों को पता चला तो हड़कंप मच गया। पहले खोजबीन हुई, जब पता नहीं चला तो बरात पक्ष को फोन करके जानकारी दी गई।हालांकि बरात पक्ष ने भी समझदारी दिखाई और बात आगे बढ़ने से पहले ही दोनों पक्षों से आपसी सहमति से मामले को हल कर लिया। जो युवती भागी थी, उसकी मौसेरी बहन से शादी उसी तिथि में करा दी गई।पुलिस के अनुसार, पता चला है कि युवती का अपने ही गांव के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गांव के व अंतरजातीय होने के कारण दोनों के परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे,शादी के दिन ही भोर में दोनों फरार हो गए। युवती अपने साथ शादी के गहने भी लेकर गई,थाना प्रभारी पंवारा राज नारायण चौरसिया ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है,(But the relatives of the couple were not willing to marry because they were from the same village and were inter-caste. They fled on the morning of the wedding day. The girl also took her wedding jewellery with her, police station in-charge Panwara Raj Narayan Chaurasia said, adding that the girl’s father had received a complaint. Being investigated)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button