मिराया आनंद ने पीएम मोदी को भेजा था स्केच, पीएमओ की तरफ से आया पत्र
Miraya Anand sent sketch to PM Modi, letter from PMO
नई दिल्ली, 8 जून : चार साल की बच्ची मिराया आनंद ने पीएम मोदी का एक स्केच बनाया था, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। जिसके बाद मिराया को पीएमओ की तरफ से जवाब भी मिला है। जिसको लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
मिराया आनंद के पिता विकास आनंद बताते हैं कि उनकी 4 साल की बेटी मिराया आनंद ने पीएम मोदी का एक स्केच बनाया था। मिराया पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना अपने दादा जी से करती हैं। वह पीएम मोदी को अपने दादा जी की तरह बताती हैं। ऐसे में एक दिन उसने एक स्केच बनाया, जिसमें एक तरफ पीएम मोदी तो दूसरी तरफ उसने अपने दादा जी को रखते हुए बीच में भारत का झंडा और उसने नीचे ‘जय हिंद’ लिखा था। हम लोग हैरान थे कि इसने इतना सोच कैसे लिया।
उन्होंने आगे कहा कि हमने मिराया आनंद की ओर से बनाई गई स्केच को पीएम मोदी को भेजा। उसके बाद पीएम मोदी के ऑफिस की तरफ से जवाब आया। जो विश्वास से परे था। पीएम मोदी ने अपने खत में लिखा कि भारत का भविष्य जरूर अच्छे हाथों में दिखता है। उन्होंने मिराया आनंद की कला की तारीफ की। पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि मैं कह सकता हूं कि जिस बच्ची के अंदर इस तरह की भावना हो, तो जरूर भारत का भविष्य बेहतर होगा।
विकास आनंद पीएम मोदी की तरफ से आई इस चिट्ठी से बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि जब तक पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे वो प्रधानमंत्री बनते रहेंगे। उन्होंने विकास के बहुत काम किए हैं। पीएम मोदी का काम जमीन पर दिखता है।