छात्र को अगवा कर 16 दिनों तक करता रहा रेप,अश्लील वीडियो बनाकर दिखाता रहा और करता रहा ब्लैकमेल
यूपी के मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को अगवा कर 16 दिन तक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को छात्रा बदहवास हालत में एसएसपी ऑफिस पहुंची और अफसरों से मदद की गुहार लगाई,पीड़िता ने बताया कि वह स्नातक की छात्रा है। 22 मई को वह जनपद हापुड़ स्थित एक डिग्री कॉलेज में होम साइंस की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देने के बाद पक्के बाग पर खड़ी वाहन का इंतजार कर रही थी।(A student from a village in Kharkhoda area of Meerut in UP has been kidnapped and raped for 16 days. On Friday, the student reached the SSP office in a state of shock and pleaded for help from the officers. The victim said she was a graduate student. On May 22, she had gone to take a home science examination at a degree college in Hapur district. After taking the exam, she was waiting for the vehicle parked on the concrete garden) तभी एक कार वहां आकर रुकी। कार में उसी के गांव का एक युवक मौजूद था। उसने गांव जाने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। आरोप है कि थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही युवक ने उसे कोल्ड्रिंक पिलाई और वह बेहोश हो गई। आंख खुली तो वह एक मकान में थी। उसके साथ कुछ गलत किया गया था। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो दिखाई और चुप रहने को मजबूर कर दिया। छात्रा का कहना है कि वह 6 जून तक उस मकान में रही। दूध में नशे की गोलियां देकर उसे बेहोशी की हालत में रखा गया।6 जून को उसने विरोध कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गये, जिन्होंने उसे कमरे से निकालकर बस में बैठाया और वह अपने घर आ गयी। वह अपनी शिकायत लेकर मेडिकल थाने गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसे यहां आना पड़ा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ किठौर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने छात्रा को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उधर, छात्रा के परिजन दहशत में हैं। उनका कहना है कि बेटी बार बार बेहोश हो रही है।
पल्लवपुरम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता की पहले अश्लील वीडियो बनाई फिर उसे वायरल की धमकी देकर उसके साथ आरोपी ने हरिद्वार में गैंगरेप किया। पुलिस विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी का कहना है कि सारे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक दबंग युवक सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुस गया। उसने चोरी से उसकी नहाते हुए वीडियो बना ली। वीडियो वायरल की धमकी दी और एक दिन उसका अपहरण कर लिया।
इसके बाद उसे नशे का इंजेक्शन देकर हरिद्वार में अपने दोस्त के घर ले गया। यहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया।लिसाड़ी गेट से गायब हुई छात्रा की बरामदगी को परिजनों ने एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिनों बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए।He then injected her with drugs and took her to a friend’s house in Haridwar. Here he raped her with his friend.The relatives of the missing student from Lisari gate staged a demonstration at the SSP office. He alleged that after several days, the police did not listen. The accused are roaming openly. The SSP ordered an inquiry.