तीसरी बार रविवार को पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए बिहार के युवाओं की क्या है राय

Narendra Modi will be sworn in as PM for the third time on Sunday

पटना, 8 जून: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। रविवार शाम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आईएएनएस ने बिहार में युवाओं से बात की। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी राय रखी। इसके साथ ही लोगों ने जनहित में चलाई गई पीएम मोदी की योजनाओं को भी सराहा।

 

 

 

 

 

पटना के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6 हजार रुपए मिल जाने से देश के किसान का विकास नहीं होने वाला है। किसानों को एमएसपी नहीं दिया जा रहा है। एनडीए सरकार में अब पीएम मोदी से नहीं नायडू और नीतीश कुमार से उम्मीद है। सेना से अग्निवीर योजना को हटाया जाना चाहिए।

 

 

 

 

 

पटना के रहने वाले विजय चौधरी ने बताया कि ये सरकार पीएम मोदी की नहीं बल्कि एनडीए की है। पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में बेहतर काम किए हैं लेकिन देश का युवा उनसे नाराज है। बेरोजगारी, महंगाई पर पीएम मोदी को ध्यान देना चाहिए। पीएम मोदी से उम्मीद है कि जब वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें तो युवाओं को नौकरी और रोजगार दें, महंगाई कम करें।

 

 

 

 

 

सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल में बहुत बेहतर काम किए हैं। तीसरी बार वह सरकार में आए हैं तो हम चाहते हैं कि इस बार भी वह बेहतर काम करें ताकि चौथी बार फिर सरकार बनाएं। पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की गरीब जनता का विकास हुआ है। उनसे उम्मीद है कि बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करें।

 

 

 

 

 

राहुल ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। दस साल के कार्यकाल में उन्होंने बहुत काम किया। देश हित में काम किया, दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। हम चाहते हैं कि आने वाले पांच साल में पीएम मोदी कुछ ऐसा करें कि देश की जनता याद रखे।

 

 

 

 

 

दीपक कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हमारा देश काफी आगे बढ़ चुका है। अगले पांच साल में हमारी उनसे काफी उम्मीदें हैं, हम चाहते हैं कि रोजगार के क्षेत्र में पीएम मोदी काम करें।

 

 

 

 

 

कुमार मयंक ने बताया कि इस चुनाव में पीएम मोदी को पूर्ण बहुत नहीं मिला, इसलिए हम चाहते हैं कि वह उन कमियों को दूर करें जिसके चलते उनको पूर्ण बहुमत नहीं मिला। पीएम मोदी के दस साल का कार्यकाल विवादित रहा है। कार्यकाल में कई अच्छी चीजें हुई हैं तो कई काम ऐसे हुए हैं जो नहीं होना चाहिए था।

 

 

 

 

 

 

बोधगया के कहने वाले शशि भूषण कुमार बताते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है। उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना से लेकर कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है।

 

 

 

 

 

गया के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि अग्निवीर योजना उन्हें वापस लेना चाहिए। पीएम मोदी ने देश में विकास करने का काम किया। पहले देश में जगह-जगह बम विस्फोट होने की खबरें सामने आती थी जो अब न के बराबर है। पीएम मोदी ने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना से लेकर पीएम मोदी की ऐसी कई योजनाएं रही हैं जिससे देश की जनता को लाभ मिला है।

Related Articles

Back to top button