अनियंत्रित कार की टक्कर से मां बेटे की दर्दनाक मौत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
मझौंवा (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत न 31 पर हुकुम छपरा गांव के सामने शनिवार की शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे
की दर्दनाक मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और
आवश्यक कारवाई में जुट गयी। जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी मां-बेटे, विद्यावती देवी (55 वर्ष) पत्नी कृष्णा यादव एवं उनका पुत्र छोटू यादव बाइक
द्वारा अपनी रिश्तेदारी लछुमन छपरा से बैरिया के रास्ते अपने गांव के लिए आ रहे थे।
अभी वे हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गांव के सामने एनएच 31 पर पहुंचे ही थे कि बलिया की तरफ से आ रही करने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से मां-बेटा
की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।